कन्नौज विमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट
इन्दरगढ़ के गाँव अगौस मे वीती रात्रि दो घरों में अन्दर घुसकर वदमासों ने की हजारों की चोरी घटना आज रात्रि लगभग वारह वजे और एक वजे की रही होगी अगौस निवासी वली मोहम्मद पुत्र गहूर वताते हैं कि हम सब लोग सो रहे थे तभी रात्रि मे चोरो ने मेरे मेटे हुसैन के कमरे में रखी तिजोरी तोड़ कर जैवर और नगदी पार कर दी घटना की जानकारी सुबह हुई वही दुसरी घटना मिथुन पुत्र गंगाराम ने वताया कि उनके भाई के घर पर
सभी सो रहे थे तभी दवे पांव वदमास घर में घुस गए और उनके घर में रखी सोने के झाले कमर कन्धनी मंगलसूत्र पायल सहित नगदी पार कर दी घटना की जानकारी सुबह हुई तो पहले डायल हन्ड्रेड पुलिस इन्दरगढ मौके पर पहुंची फिर थाना प्रभारी इन्दरगढ़ टी पी वर्मा ने दरोगा अजय प्रकाश को घटना स्थल पर भेजा मौके पर पहुंचे अजय प्रकाश दरोगा जी ने देखा कि चोरो ने चोरी किए गए वक्सों को गांव के वाहर सामान निकाल कर फेक दिया जिसमे सुवह कपड़े सही सलामत थे लेकिन जेवर पैसा सब पार कर दिया पुलिस ने दोनो तरफ से अञात वदमासों के खिलाफ तहरीर लेकर जांच मे जुट गई
इन्दरगढ़ के गाँव अगौस मे वीती रात्रि दो घरों में अन्दर घुसकर वदमासों ने की हजारों की चोरी घटना आज रात्रि लगभग वारह वजे और एक वजे की रही होगी अगौस निवासी वली मोहम्मद पुत्र गहूर वताते हैं कि हम सब लोग सो रहे थे तभी रात्रि मे चोरो ने मेरे मेटे हुसैन के कमरे में रखी तिजोरी तोड़ कर जैवर और नगदी पार कर दी घटना की जानकारी सुबह हुई वही दुसरी घटना मिथुन पुत्र गंगाराम ने वताया कि उनके भाई के घर पर
सभी सो रहे थे तभी दवे पांव वदमास घर में घुस गए और उनके घर में रखी सोने के झाले कमर कन्धनी मंगलसूत्र पायल सहित नगदी पार कर दी घटना की जानकारी सुबह हुई तो पहले डायल हन्ड्रेड पुलिस इन्दरगढ मौके पर पहुंची फिर थाना प्रभारी इन्दरगढ़ टी पी वर्मा ने दरोगा अजय प्रकाश को घटना स्थल पर भेजा मौके पर पहुंचे अजय प्रकाश दरोगा जी ने देखा कि चोरो ने चोरी किए गए वक्सों को गांव के वाहर सामान निकाल कर फेक दिया जिसमे सुवह कपड़े सही सलामत थे लेकिन जेवर पैसा सब पार कर दिया पुलिस ने दोनो तरफ से अञात वदमासों के खिलाफ तहरीर लेकर जांच मे जुट गई
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.