*सीकर राजस्थान *
*पाटोदा * ग्राम पंचायत पाटोदा में बुधवार को किसान सेवा केंद्र पाटोदा में शुरू हुआ पौधारोपण अभियान।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल किशोर काबरा बड़ौदा ग्रामीण बैंक मैनेजर पाटोदा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक मैनेजर ने बताया की सभी ग्राम वासियों को वृक्ष बचाओ वृक्ष लगाओ कि शपथ दिलवाई बताया कि ईश्वर द्वारा बनाई इस सृष्टि को जीवन रूप में रखने के लिए हमें पेड़ पौधे अधिक से अधिक मात्रा में लगाना चाहिए। बारिश के मौसम में पेड़ पौधे लगाने से पर्यावरण वातावरण शुद्ध होता है। सहायक कृषि अधिकारी खुड़ी बड़ी श्री कमलेश यादव ने बताया कि कृषि वानिकी सब मिशन smaf के अंतर्गत पाटोदा में 500 पेड़ छायादार व फलदार लगवाए गए, इस प्रकार ग्राम पंचायत बठोठ,भोजासर बड़ा, रूल्याणा माली, में 200 से पेड़ लगवाए गए। विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को यदि एक पेड़ लगाकर उसे जीवित रख लेता है। या उसकी साल संभाल व पानी देना का कार्य कर लेता है। तो उससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की बात कहते हुए पर्यावरण सुधार में सहयोग देने का भी आह्वान किया। जल संरक्षण का भी संदेश दिया और ग्राम वासियों भविष्य में नए पेड़ लगाने पेड़ों की देखभाल करने एवं जल संरक्षण की शपथ ली। सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा ने सामाजिक सरोकार ई जुड़ी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए। गांव वालों को अवगत कराया। और ग्रामीण जन को पेड़ लगाने की शपथ वह संदेश दिया, इस अवसर पर कृषि परिवेक्षक बठोठ किशोर यादव, दलीप सिंह पडियार, अमर जी बैंक कर्मी, बजरंग लाल पुजारी, मुकेश नायक, भगवान दत्त शर्मा,जगन डोटासरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, मनोज कुमार मिस्त्री अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
*पाटोदा * ग्राम पंचायत पाटोदा में बुधवार को किसान सेवा केंद्र पाटोदा में शुरू हुआ पौधारोपण अभियान।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल किशोर काबरा बड़ौदा ग्रामीण बैंक मैनेजर पाटोदा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक मैनेजर ने बताया की सभी ग्राम वासियों को वृक्ष बचाओ वृक्ष लगाओ कि शपथ दिलवाई बताया कि ईश्वर द्वारा बनाई इस सृष्टि को जीवन रूप में रखने के लिए हमें पेड़ पौधे अधिक से अधिक मात्रा में लगाना चाहिए। बारिश के मौसम में पेड़ पौधे लगाने से पर्यावरण वातावरण शुद्ध होता है। सहायक कृषि अधिकारी खुड़ी बड़ी श्री कमलेश यादव ने बताया कि कृषि वानिकी सब मिशन smaf के अंतर्गत पाटोदा में 500 पेड़ छायादार व फलदार लगवाए गए, इस प्रकार ग्राम पंचायत बठोठ,भोजासर बड़ा, रूल्याणा माली, में 200 से पेड़ लगवाए गए। विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को यदि एक पेड़ लगाकर उसे जीवित रख लेता है। या उसकी साल संभाल व पानी देना का कार्य कर लेता है। तो उससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की बात कहते हुए पर्यावरण सुधार में सहयोग देने का भी आह्वान किया। जल संरक्षण का भी संदेश दिया और ग्राम वासियों भविष्य में नए पेड़ लगाने पेड़ों की देखभाल करने एवं जल संरक्षण की शपथ ली। सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा ने सामाजिक सरोकार ई जुड़ी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए। गांव वालों को अवगत कराया। और ग्रामीण जन को पेड़ लगाने की शपथ वह संदेश दिया, इस अवसर पर कृषि परिवेक्षक बठोठ किशोर यादव, दलीप सिंह पडियार, अमर जी बैंक कर्मी, बजरंग लाल पुजारी, मुकेश नायक, भगवान दत्त शर्मा,जगन डोटासरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, मनोज कुमार मिस्त्री अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.