शाहजहाँपुर :थाथरमई गांव खतरे मे थाथरमई से सटा हुआ राजस्व गाँव मडैया पसा की जमीन कट रही है जिला प्रशासन का कोई व्यक्ति निरीक्षण करने भी नही गया। ग्राम पंचायत थाथरमई तह० जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर के सीमावर्ती राजस्व गाँव मडैया पसा गौर आबाद गॉव है जो की आधे से ज़्यादा कट चुका है एक तरफ रामगंगा कटान कर रही दूसरी तरफ बहगुल नदी कटान कर रही है फिर भी शासन प्रशासन का कोई व्यक्ति देखने नही जा रहा है इस क्षेत्र में चाहे विकास का कार्य हो या घोटाला हो किसी कों कोई फर्क नही पड़ता क्योकि जाने आने के लिए सडक ही नही है सेतु बनाने की मॉग इस क्षेत्र के लोग बर्षो से करते चले आ रहे लेकिन तिकोला देवी घाट जो की बहगुल नदी के किनारे पर है यहा सेतु तह०जलालाबाद जनपद शाहजहॉपुर बन जाये तब तकरीबन 25 गांव है दो-आव छेत्र मे पड़ते है इसमे जाने आने की सुविधा हो जाये।
आज की सत्ता से देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
आज की सत्ता से देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.