शाहजहाँपुर : जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मिर्जापुर में बाढ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील कलान के अंतर्गत ब्लाक मिर्जापुर के ग्राम पाहरुआ का निरीक्षण किया। रामगंगा नदी के पास स्थित ग्राम पाहरुआ के प्राथमिक विद्यालय का बाढ से ढहने की संभावना के मद्देनजर जिलाधिकारी ने विद्यालय को निष्प्रयोज्य घोषित कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार को निर्देश दिये कि बच्चों के पढने के लिए सुरक्षित स्थान पर बैठने की व्यवस्था की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ प्रभाबित ग्रामों की हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों पर पैनी नजर रखें किसी भी ग्रामीण की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर समस्या का समाधान करें। क्षेत्रीय अधिकारी बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पूरी निगरानी रखें यदि किसी ग्राम में अप्रिय घटना घटती है या बाढ संबंधी सूचना पर प्रभावी कार्यवाही नही की जाती है तो क्षेत्रीय अधिकारी ही पूर्णतया उत्तदायी होगें और उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद के सभी अधिकारियों का उत्तरदायित्व है कि वह अपने क्षत्रों में बाढ प्रभावित इलाकों पर नजर रखें जिससे कि किसी भी तरह से ग्रामीणों को बाढ समस्या से जूझना न पडे। और उनकी हर सुबिधा का प्रबन्ध सुनिष्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने अपने दौरे के दौरान बाढ प्रभावित ग्रामीणों से कहा जिन ग्रामीणों के आवास बरसात में गिर गये है उनको मुख्यमन्त्री आवास योजना के तहत सहायता की जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम कलान, डीपीआरओ, बीएसए सहित जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
आज की सत्ता ब्यूरो शाहजहाँपुर
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.