कन्नौज विमलेश कुशवाहा
इन्दरगढ़ कस्वे मे आज वीती रात कच्चे मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर गई जिससे मकान के अन्दर वंधी पांच वकरियां दव गई धमाके की आवाज सुनकर पास आंगन में परिवार के साथ सो रहे अशोक पुत्र सुखवासी लाल अचानक जाग गया और कुछ वकरियों की चिल्लाने की आवाज सुनकर देखा तो वह छत के मलवे मे दवी थी वह चिल्लाने लगा पडोसियों के सहयोग से वकरियों को वाहर निकाला गया तब तक पाच मे एक वकरी दम तोड़ चुकी थी असोक कुमार ने वताया कि वह यहां पूरे परिवार के साथ रहता था अब छत भी गिर गई उधर इन्दरगढ निवासी ईश्वर दयाल पुत्र सिपाही लाल ने वताया कि उसके कच्चे मकान के पास पक्का मकान था वारिस के चलते कच्चा मकान गिर गया इसके साथ वह हमारा पक्का मकान भी गिरा गया खैरियत रही कि हम लोग वाहर फील्ड में सो रहे थे नही तो वड़ा हादसा हो सकता था
इन्दरगढ़ कस्वे मे आज वीती रात कच्चे मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर गई जिससे मकान के अन्दर वंधी पांच वकरियां दव गई धमाके की आवाज सुनकर पास आंगन में परिवार के साथ सो रहे अशोक पुत्र सुखवासी लाल अचानक जाग गया और कुछ वकरियों की चिल्लाने की आवाज सुनकर देखा तो वह छत के मलवे मे दवी थी वह चिल्लाने लगा पडोसियों के सहयोग से वकरियों को वाहर निकाला गया तब तक पाच मे एक वकरी दम तोड़ चुकी थी असोक कुमार ने वताया कि वह यहां पूरे परिवार के साथ रहता था अब छत भी गिर गई उधर इन्दरगढ निवासी ईश्वर दयाल पुत्र सिपाही लाल ने वताया कि उसके कच्चे मकान के पास पक्का मकान था वारिस के चलते कच्चा मकान गिर गया इसके साथ वह हमारा पक्का मकान भी गिरा गया खैरियत रही कि हम लोग वाहर फील्ड में सो रहे थे नही तो वड़ा हादसा हो सकता था
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.