तेजा जी भजन गाते सैकड़ों गाङीयों के काफिला साथ रवाना हुए तेजा सेना कार्यकर्ता
सीकर/कुचामन ।। उपखंड कुचामन में 8 अगस्त को डिप्टी एसपी विद्याप्रकाश को एपीओ करने के विरोध में होने जा रही स्वाभिमान सभा में वीर तेजा सेना के नेतृत्व में सैकड़ों गाङीयों के काफिले के साथ चौधरी चरण सिंह सर्किल से रवाना हुए।
वीर तेजा सेना के जिला अध्यक्ष राजेश खाखल व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बुरडक ने बताया कि इमानदारी कर्तव्यनिष्ठ डिप्टी विधाप्रकाश मून्ड को राजनीतिक द्वेषता के कारण एपीओ करने पर समाज ने बङा आक्रोश व्यक्त किया ओर इस बेवजह एक जाती विशेष के दवाब राजनीतिक द्वेषता से होने के कारण किया गया एपीओ की तेजा सेना सीकर निन्दा करती है।स्वाभिमान सभा एवं लोगो के भारी आक्रोश को देखते हुए सरकार ने जारी की आरपीएस तबादला लिस्ट में विद्याप्रकाश मून्ड को देयी गईं पोस्टिंग एक तरह से एपीओ पोस्ट ही है इस पोस्ट से समाज में ओर ज्यादा आक्रामक आक्रोश आया है ओर इसी आक्रोश को देखकर सीकर से सैकङो गाङीयों के काफिला साथ रवाना हुए। इस एपीओ मामले को लेकर तेजा सेना सीकर के हर तहसील में सैकड़ों लोगों की अगुवाई में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया फिर भी ध्यान नहीं दिया गया ये आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री को भुगतना पङेगा।
इस मौके पर सैकड़ों तेजा सेना कार्यकर्ता मौजूद थे ।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता
सीकर/कुचामन ।। उपखंड कुचामन में 8 अगस्त को डिप्टी एसपी विद्याप्रकाश को एपीओ करने के विरोध में होने जा रही स्वाभिमान सभा में वीर तेजा सेना के नेतृत्व में सैकड़ों गाङीयों के काफिले के साथ चौधरी चरण सिंह सर्किल से रवाना हुए।
वीर तेजा सेना के जिला अध्यक्ष राजेश खाखल व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बुरडक ने बताया कि इमानदारी कर्तव्यनिष्ठ डिप्टी विधाप्रकाश मून्ड को राजनीतिक द्वेषता के कारण एपीओ करने पर समाज ने बङा आक्रोश व्यक्त किया ओर इस बेवजह एक जाती विशेष के दवाब राजनीतिक द्वेषता से होने के कारण किया गया एपीओ की तेजा सेना सीकर निन्दा करती है।स्वाभिमान सभा एवं लोगो के भारी आक्रोश को देखते हुए सरकार ने जारी की आरपीएस तबादला लिस्ट में विद्याप्रकाश मून्ड को देयी गईं पोस्टिंग एक तरह से एपीओ पोस्ट ही है इस पोस्ट से समाज में ओर ज्यादा आक्रामक आक्रोश आया है ओर इसी आक्रोश को देखकर सीकर से सैकङो गाङीयों के काफिला साथ रवाना हुए। इस एपीओ मामले को लेकर तेजा सेना सीकर के हर तहसील में सैकड़ों लोगों की अगुवाई में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया फिर भी ध्यान नहीं दिया गया ये आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री को भुगतना पङेगा।
इस मौके पर सैकड़ों तेजा सेना कार्यकर्ता मौजूद थे ।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.