इन्दरगढ़ कन्नौज विमलेश कुशवाहा
इन्दरगढ के़ गुंदारा गाव पहुचे मदर डेरी संचालक गुंदारा निवासी विनोद कुमार के सहयोग से प्रा विद्या लय में से गोद रेज कम्पनी के सेल्स आफीसर वैभव श्री वास्तव ने लोगो को पशुओं मे कम दूध और वीमारियों के वारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ वताया कि जब आप पशुओं की उचित देखभाल और सही दाना पानी खान पान का ध्यान रखेगे तो आपका पशु स्वस्थ रहेगा जब स्वस्थ रहेगा तो अच्छा दूध और सही दाम पाकर आप आधिक लाभ ले सकते हैं इसके लिए आप अपने पशुओं को प्रत्येक माह कीटाणुनाशक दवाई खिलाते रहे जिससे समय पर पशु गर्भ धारण कर सही प्रजनन प्रक्रिया पूरी कर आपको भारी मात्रा दूध उत्पादन के साथ स्वस्थ वच्चे को जन्म देगा ये तब मुमकिन है जब आप अपने पशु की उचित देखभाल करेगे और सही समय पर चारा देगे इस मौके दर्जनो किसान मौजूद रहे सुरेश चन्द फूलसिह उधन सिह अरविन्द कुअर वहादुर नेकराम छेटेलाल देवीशरन विसुनाथ रामलखन पातीराम चेतराम प्रताप रामप्रकाश सुभाष चन्द्र सहित ग्रामीण मोजूद रहे जिनमे महिलाओं ने भी भाग लिया और अपनी समस्या डाक्टर से पूछी जिसका उचित जबाब मिला तो सब खुशी होकर आपने अपने घरो को चले गए
इन्दरगढ के़ गुंदारा गाव पहुचे मदर डेरी संचालक गुंदारा निवासी विनोद कुमार के सहयोग से प्रा विद्या लय में से गोद रेज कम्पनी के सेल्स आफीसर वैभव श्री वास्तव ने लोगो को पशुओं मे कम दूध और वीमारियों के वारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ वताया कि जब आप पशुओं की उचित देखभाल और सही दाना पानी खान पान का ध्यान रखेगे तो आपका पशु स्वस्थ रहेगा जब स्वस्थ रहेगा तो अच्छा दूध और सही दाम पाकर आप आधिक लाभ ले सकते हैं इसके लिए आप अपने पशुओं को प्रत्येक माह कीटाणुनाशक दवाई खिलाते रहे जिससे समय पर पशु गर्भ धारण कर सही प्रजनन प्रक्रिया पूरी कर आपको भारी मात्रा दूध उत्पादन के साथ स्वस्थ वच्चे को जन्म देगा ये तब मुमकिन है जब आप अपने पशु की उचित देखभाल करेगे और सही समय पर चारा देगे इस मौके दर्जनो किसान मौजूद रहे सुरेश चन्द फूलसिह उधन सिह अरविन्द कुअर वहादुर नेकराम छेटेलाल देवीशरन विसुनाथ रामलखन पातीराम चेतराम प्रताप रामप्रकाश सुभाष चन्द्र सहित ग्रामीण मोजूद रहे जिनमे महिलाओं ने भी भाग लिया और अपनी समस्या डाक्टर से पूछी जिसका उचित जबाब मिला तो सब खुशी होकर आपने अपने घरो को चले गए
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.