श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच के अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान पुलिस अधीक्षक म होदय (नगर) श्री अजय प्रताप व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय श्री दिनेश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जरवलरोड श्याम बहादुर सिहं के नेतृत्व मे आज दिनांक 06.08.2018 को उ0नि0 श्री अभय सिहं, मय हमराह का0 सुनील कुमार मिश्रा, म0का0 अनुपम सिहं , म0का0 पूजा वर्मा थाना जरवलरोड जनपद द्वारा मु0अ0सं0 142/2018 धारा 363,366,504,506 IPC से सम्बन्धित पीङिता अपह्रता सुगरा खातून पुत्री नसीम खां निवासी मसूक नगर जरवल कस्बा थाना जरवलरोड बहराइच को चौकी जरवल कस्बा चौराहे से बरामद किया गया तथा डाक्टरी परीक्षण हेतु सदर जिला चिकित्सालय बहराइच रवाना किया गया । मुकदमा उपरोक्त की विवेचना प्रचलित है ।
बरामद पीड़िता का नाम पताः-
1. सुगरा खातून पुत्री नसीम खां निवासी ग्राम मसूक नगर जरवल कस्बा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच
खबर आज की सत्ता से ब्यूरो चीफ आशीष कुमार की रिपोर्ट
बरामद पीड़िता का नाम पताः-
1. सुगरा खातून पुत्री नसीम खां निवासी ग्राम मसूक नगर जरवल कस्बा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच
खबर आज की सत्ता से ब्यूरो चीफ आशीष कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.