भूपेंद्र सिंह ब्यूरो रिपोर्ट फैजाबाद
फैजाबाद मवई पुलिस ने ग्राम नेवरा में छापा मारकर भारी मात्रा में गौ मांस बरामद किया छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम नेवरा में इम्तियाज के घर में गोकशी हो रही है मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक सर्वेंद्र यादव उप-निरीक्षक विनय सिंह उप निरीक्षक प्रेमशंकर द्विवेदी सिपाही अशोक कुमार अशोक कुमार यादव द्वितीय तथा 2 महिला सिपाही ग्राम नेवरा इम्तियाज के यहां पहुंचे तो देखा वहां गोकशी हो रही है पुलिस ने गोकशी कर रहे है पुलिस ने गोकशी कर रहे इम्तियाज पुत्र मेराज नरौली के सलीम पुत्र अशफाक मवई के अफजाल पुत्र सलीम ग्राम नेवरा की फातिमा पत्नी शकील को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जबकि ग्राम नेवरा मोनू पुत्र मनु उर्फ खालिद सोनू पुत्र बबलू नाई अफसार पुत्र अजीम शकील पुत्र मेराज तथा तीन अज्ञात मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए पुलिस को मौके से करीब 2 कुंटल गौ मांस किया तराजू चापड़ कुल्हाड़ी तथा अन्य सामग्री प्राप्त हुई है पुलिस को मौके से बगैर नंबर की 3 बाइक भी बरामद हुई है पशु चिकित्सा अधिकारी मवई डॉ सी बी वर्मा मौके पर पहुंचकर मांस का परीक्षण किया मांस का परीक्षण करके कुछ अंश निकाला जिसे विज्ञान प्रयोगशाला मथुरा भेज दिया गया थाना प्रभारी मवई रिकेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कसाइयों को अपराध संख्या 183/ 18 धारा 3/ 5 /8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत जेल भेजा जाएगा
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.