पीलीभीत। प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं की आबरू सुरक्षित नहीं है। देवरिया बाल संरक्षण गृह में बालिकाओं के साथ यौनाचार किया जाना शर्मनाक घटना है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि राजकीय संरक्षण में इस तरह की घिनौनी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने इस घटना के विरोध में अगस्त क्रान्ति दिवस पर स्थानीय नेहरू पार्क में धरना उपवास किया। धरना के बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्वोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अर्चना द्विवेदी को सौंपा।
सपा जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव की अध्यक्षता में अगस्त क्रांति दिवस पर नेहरू पार्क में उपवास धरना दिया गया। धरने में देवरिया बाल संरक्षण गृह में बालिकाओं के शोषण की घोर निंदा करते हुए योगी सरकार को जमकर घेरा गया। सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे हेमराज वर्मा ने कहा कि योगी सरकार में संरक्षण के नाम पर बाल स्वाधार गृहों में किशोरियों व महिलाओं का यौन शोषण किया जा रहा है। उनहोने कहा कि राजकीय संरक्षण में चल रहे इस तरह के सैक्स रैकेटों की उच्च न्यायलय की निगरानी में जांच होना चाहिए। जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने कहा कि जब सरकार प्रदेश की उन महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित नहीं रख पा रही है जो घरो में या स्वाधार गृह में हैं तो ऐसी सरकार से अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की उम्मीद नहीं रखी जा सकती।धरना देने बालों में हेमराज वर्मा , अरुण वर्मा , आनंद सिंह यादव , अनीता शर्मा , मुन्ने मियां , राकेश मिश्रा , राजकुमारी , हरप्रसाद वर्मा , लालाराम , रेनू शर्मा , ममता यादव , आशा गुप्ता , मीरा शर्मा , शमीम बेगम , कौशल्या देवी , तसलीमुलशान खान , रियाज़ अहमद , ओमप्रकाश , अमित पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
आज की सत्ता- ब्यूरों उज़्मा पीलीभीत।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.