लखीमपुर खीरी-:जनपद के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने तहसील सदर के क्षेत्रार्न्तगत गूम गांव व बंधे से होते हुए ग्राम गौरा और नरहर का औचक भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।भ्रमण के दौरान उन्होनें ग्राम वासियों से एक-एक कर बाढ़ के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उनको हर सम्भव मदद के लिए आश्वस्त किया। लोगों ने बताया कि ग्राम गौरा के मजरा इच्छाराम और जदीदपुरवा, नरहर के मजरा लगड़ीपुर के लोगों को गांव मे पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है। कुछ सरकारी नावों की व्यवस्था की गयी है और कुछ गांव वालों की निजी नावे है। ग्राम के किनारे के आवासों में पानी घुस गया है। परन्तु नदी के द्वारा कटान रूक जाने से लोगो में राहत है। ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। लोगो द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि खगईपुर जो कि ग्राम श्रीनगर एवं बसहाभूड़ का मजरा है वहां पर बंधे में कुछ दरार आ गयी है। जिस पर
जिलाधिकारी तत्काल मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि सिंचाई विभाग के माध्यम से समस्या का निदान कराया जाय। भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर अरूण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार लालकृष्ण, जिलाधिकारी के ओएसडी कृष्णमोहन श्रीवास्तव सहित राजस्वकर्मी और ग्रामवासी मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से ब्यूरो चीफ अनुराग पटेल की रिपोर्ट ....
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.