इन्दरगढ़ कन्नौज
इन्दरगढ़ थाना प्रभारी टी पी वर्मा ने आज दोपहर यस यस आई अहिमर्दन सिंह व आसुतोष की मौजूदगी में सभी पुलिस कर्मियों के साथ थान परिसर में मीटिंग कर उन्हें सीधा आदेश दिया
कि कानून व्यवस्था वनाए रखने के लिए व किसी प्रकार के अपराध को रोकने के लिए हर समय तैय्यार रहें अाने वाले त्योहार मे किसी को कुछ भी दिक्कत न हो इसके लिए सदैव तैय्यार रहे किसी प्रकार की सूचना पर तुरन्त ऐक्शन ले और जाकर जनता के वीच प्रेम सौहार्द वढ़ाये और उन्हें शान्ति से त्योहार मनाने का संदेश दें थाना परिसर में सभी पदों के पुलिस कर्मी मौजूद रहे
इन्दरगढ़ थाना प्रभारी टी पी वर्मा ने आज दोपहर यस यस आई अहिमर्दन सिंह व आसुतोष की मौजूदगी में सभी पुलिस कर्मियों के साथ थान परिसर में मीटिंग कर उन्हें सीधा आदेश दिया
कि कानून व्यवस्था वनाए रखने के लिए व किसी प्रकार के अपराध को रोकने के लिए हर समय तैय्यार रहें अाने वाले त्योहार मे किसी को कुछ भी दिक्कत न हो इसके लिए सदैव तैय्यार रहे किसी प्रकार की सूचना पर तुरन्त ऐक्शन ले और जाकर जनता के वीच प्रेम सौहार्द वढ़ाये और उन्हें शान्ति से त्योहार मनाने का संदेश दें थाना परिसर में सभी पदों के पुलिस कर्मी मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.