आरएसपुरा विधानसभा के गांव कलस कुलियां में वरिष्ठ नागरिकों की बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक डॉ गगन भगत ने सारा श्रेय जनता को दिया, उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उनको चुनकर विधानसभा में नहीं भेजा होता तो आज जो भी विकास कार्य हुए है वह कैसा संभव हो पाते।गांव के लिए उन्होंने एक नया २५० kva क्षमता का ट्रांसफार्मर भी लगाने की मौके पर घोषणा की,जिसका जनता ने स्वागत किया और गांव की लिंक रोड को भी पक्का कराने का बरसात के बाद आश्वासन दिया।राज्यपाल शासन के दौरान भी डॉ गगन भगत अपने क्षेत्र में। लगातार दौरा करके जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं लगातार सुनके उनका हाल करवाने का प्रयास कर रहे है। सरपंच बहादुर लाल, जागर चौधरी,गणेश शर्मा,श्याम लाल,रमेश कुमार,गिरधारी लाल समेत अन्य प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित थे।
Search This Blog
Breaking News
Nation Watch
Friday, August 10, 2018
New
रणबीर सिंह पुरा में विकास का श्रेय जनता को:डॉ.गगन भगत AAJ KI SATTA
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.