औरंगाबाद: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से जहाँ पूरे देश में शोक की लहर है। सत्ता से लेकर विपक्षी दलों ने नेता तक उनके निधन पर दुःख जता रहे हैं। लेकिन देश की AIMIM पार्टी के एक पार्षद ने अटल को लेकर घटिया हरकत कर दी। जिसके बाद उसकी जमकर धुनाई की गयी।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी महज एक पूर्व पीएम ही नहीं थे। इस देश में शायद ही कोई ऐसा नेता हुआ हो जिसके विपक्ष का भी इतना सम्मान दिया गया है। अपने फैसलों, अपने विचारों और देश के प्रति समर्पण की भावना रखने वाले पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सत्ता से लेकर विपक्ष तक के लोग शोक में डूबे हुए हैं। बीजेपी से हर मामले में वैचारिक लड़ाई रखने वाली वामपंथी पार्टी के नेता भी अटल के जाने से दुखी हैं। उनके जैसा नेता होना अब मुश्किल है।
भारत ही नहीं पूरी दुनिया से उनके निधन पर शोक संवेदनाएं आ रही रही हैं। लेकिन AIMIM पार्टी के एक पार्षद ने वाजपेयी को लेकर घटिया हरकत कर दी है। जिसके बाद बीजेपी के पार्षदों का गुस्सा उसपर फूट पड़ा है। पूरा मामला औरंगाबाद का है। औरंगाबाद में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पार्षद सैयद मतीन ने शुक्रवार को सभागार में अटल बिहारी वाजपेयी को दी जाने वाली श्रद्धांजली का विरोध करने लगा। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क गया।
दरअसल औरंगाबाद महानगर पालिका में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पार्षद सैयद मतीन इसके विरोध में उतर आये। इसी दौरान उनकी बीजेपी पार्षदों से नोकझोक होने लगी, और देखते ही देखते नोकझोक उठा पटक में बदल गयी। सभागार में मौजूद लोगों ने AIMIM के पार्षद को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। मामला गंभीर होते देखे जैसे तैसे करके पुलिस उसको गेट के बाहर खीचकर ले गयी। वहीं एमआईएम ने इस घटना को लेकर बीजेपी पार्षदों के खिलाफ जताया विरोध...
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.