गौतमबुद्धनगर ।(शफी मोहम्मद सैफ़ी) जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है l इस क्रम में श्री राकेश कुमार और एस के सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा साईट फाइव कासना स्थित फ्रेश मैक्स हेल्थ फूड्स लिमिटेड का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के पश्चात सोया क्रंच और सोया कटोरी के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए l मौके पर लगभग 40 किलो सोया क्रंच के एक्सपायर पैकेट रखे हुए थे जिन्हे खाद्य कारोबार कर्ता द्वारा बाजार से वापस आना बताया l टीम द्वारा अपने सामने इस 40 किलो सोया के पैकेटों को नष्ट कराया गया l विभाग द्वारा आगे भी खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जाता रहेगा l
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.