हैदराबाद। अयोध्या में जैसे ही राम मंदिर बनने के कोई संकेत मिलते हैं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की बौखलाहट देखने को मिल जाती है। एक बार फिर से राम मंदिर के मुद्दे पर ओवैसी की झुंझलाहट देखने को मिली है। दरअसल, उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के राम मंदिर को लेकर दिए बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया है।
मौर्य के बयान पर बिफरे ओवैसी
केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक राज्य सरकार के एक जिम्मेदार उपमुख्यमंत्री को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। न्यूज से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, 'केशव प्रसाद मौर्य एक जिम्मेदार पद पर हैं, वो एक राज्य के जिम्मेदार उपमुख्यमंत्री हैं, उन्हें इस तरह के भड़काऊ और गलत बयान नहीं देने चाहिए, वह भी ऐसे समय में जब अयोध्या मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा में बात करने का मौर्य के पास कोई अधिकार नहीं है।'
क्या कहा था केशव प्रसाद मौर्य ने?
आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि अगर आपसी सहमति और सुप्रीम कोर्ट के जरिए भी राम मंदिर का रास्ता साफ नहीं हुआ तो हम तीसरा विकल्प अपनाएंगे। उन्होंने कहा था कि फिर संसद के जरिए राम मंदिर कराने की दिशा में बढ़ेंगे। हालांकि, अभी यह मुद्दा माननीय सुप्रीम कोर्ट के पास है। आपसी सहमति समेत दोनों विकल्पों से बात न बनने पर यही रास्ता शेष रह जाएगा।'
हर राम भक्त चाहता है अयोध्या में बने मंदिर,
केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा, 'तुष्टीकरण की राजनीति ने राम मंदिर को लंबे समय तक रोककर रखा। विश्व हिंदू परिषद ने जब आंदोलन किया तब जाकर ताला खुला। हम लोग सर्वोच्च न्यायालय से अपील और अपेक्षा करते हैं कि जल्द से जल्द इस मामले में निर्णय आए। हर राम भक्त की यही इच्छा है कि राम मंदिर बने।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.