गौतमबुद्धनगर। (शफी मोहम्मद सैफ़ी) 24-26 अगस्त तक अमृतसर में अायोजित 1st नेशनल ओपन टकबैक मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में पी डी स्पोर्ट्स कलब ग्रेटर नोएडा की टीम ने सफलता के नये आयाम स्थापित किये। खिलाड़ियों में सौरव गौतम रामपुर ने 60 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, शुभम चन्द्रा बिलासपुर ने 65 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, पीयूष कुमार ने 50 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक , वंश भाटी रामपुर ने 45 किलो भार वर्ग में रजत पदक, शिवम गौतम ने 30 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, हिमांशु गडाना ने 40 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, लककी भाटी रामपुर ने 35 किलो भार वर्ग में रजत पदक, विनीत भाटी रामपुर ने 55 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, इजराइल रामपुर ने 35 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, हिमांशु नागर चचूला 52 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने गांव व जनपद का नाम रौशन किया। साथ ही बेहद कडे मुकाबले में सौरव गौतम रामपुर ने सभी को पछाड़कर बेस्ट फाइटर की ट्राफी अपने नाम की। इसी प्रदशन के आधार पर टीम को बेस्ट टीम की ट्राफी प्रदान की गई। खिलाड़ियों का बिलासपुर के अंबेडकर पार्क में सम्मान समारोह रखा गया जिसमें बिलासपुर के पूर्व चेयरमैन पति कुक्की नागर सपा अध्यक्ष बिलासपुर शरीफ़ सैफी समाजसेवी गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जी ,चेयरमैन का चुनाव लड़ चुके नसीर सलमानी, सभासद सुबोध चौधरी ,एडवोकेट महेश चंद एडवोकेट, रागनी गायक सुरेंद्र भाटी,अशोक कुमार ,रोहित वर्मा ,प्रदीप गोयल, मोहित शर्मा ,फिरोज अब्बासी,गौरव कुमार, नीलकमल, देवेंद्र एडवोकेट यशपाल सहित सैकड़ों लोगों ने सम्मान किया इस मौके पर कोच विजय अग्रवाल टीम की इस सफलता पर बेहद खुश हैं, साथ ही कहा कि कठिन परिश्रम से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है इस मौके पर मौजूद सभी लोगों ने तन खिलाड़ियों के सहयोग का आश्वासन दिया जिससे वह आगे बढ़कर अपने क्षेत्र का नाम देश और विदेश में रोशन कर सकें।
Search This Blog
Breaking News
Nation Watch
Wednesday, August 29, 2018
New
अमृतसर में दनकौर क्षेत्र के ताईक्वांडो में पदक जीते बच्चों को बिलासपुर में किया सम्मानित
About Ravindra Nagar
Sachin Srivastava.
ग्रेटर नॉएडा
Tags:
ग्रेटर नॉएडा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.