पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता ने हरिद्वार के हर की पौड़ी के पास गंगा में उनकी अस्थियां विसर्जित कीं। भारत रत्न वाजपेयी की अस्थियां हरिद्वार में गंगा सहित देश की सौ अलग-अलग पवित्र नदियों में विसर्जित की जाएंगी, जिसकी शुरुआत रविवार को हर की पौड़ी से हुई।
वाजपेयी की अस्थियों का कलश लेकर उनकी दत्तक पुत्री नमिता, दामाद रंजन भट्टाचार्य और नातिन निहारिका हर की पौड़ी पर स्थित ब्रहमकुंड पहुंचे, जहां उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनकी अस्थियों को गंगा नदी में प्रवाहित किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद थे।
अपने प्रिय नेता वाजपेयी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम का साक्षी बनने और उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए हर की पैड़ी पर खास लोगों के साथ ही आम लोगों का भी सैलाब उमड़ पड़ा। इससे पहले, वाजपेयी का अस्थि कलश फूलों से सजे एक वाहन में रखकर भल्ला कॉलेज मैदान से हर की पैड़ी तक लाया गया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.