बंडा / शाहजहांपुर
बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसोरा सिसोरी में खड़ंजा उखाड़ने से मना करने पर हुए विवाद में दो युवतियों को पीटकर लहूलुहान कर दिया । मौके पर पहुंची बंडा पुलिस ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसोरा सिसौरी की फूलमती देवी ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर थाने में बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे उसके पड़ोस के रहने वाले कमलेश माखनलाल व बी पी पुत्र माखनलाल खड़ंजा उखाड़ रहे थे जब उसकी दो छोटी बहनों ने खड़ंजा उखाड़ने से मना किया तभी माखनलाल पुत्र मुरली , कमलेश व वीपी पुत्रगण माखनलाल ने उन पर हमला बोल दिया और हाथ में लिए ईट से सिर के ऊपर वार कर दिया। जिससे उसकी बहनों को काफी गंभीर चोटें आई । जब उसकी बहनें अपने घर के अन्दर भागकर चली गईं तभी तीनों लोगों ने घर के अंदर घुसकर भी उसकी बहनों को मारा पीटा । फूलमती ने बताया कि वह तीन बहने हैं उसके बाप की काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है तीनों बहनें मिलकर परिवार का पालन पोषण करती हैं फूलमती एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है । इस घटना के समय फूलमती स्कूल में पढ़ाने के लिए गई थी , इस घटना के बाद से उसके परिवार वाले काफी डरे हुए हैं । उसने बताया कि तीनों काफी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। इन व्यक्तियों का लड़ाई झगड़ा करना उनके लिए एक आम बात सी हो गई है फूलमती ने 108 पर कॉल कर अपनी बहन के इलाज की गुहार की लेकिन 3 घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा लेकर आई, जहां उनका प्राथमिक इलाज चल रहा है । इस घटना के संबंध में जानकारी की गई तो बंडा एसओ तेजपाल सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हो गयी है । आगे की कार्यवाही जांच करने के बाद ही कि जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी । पुलिस ने फिलहाल तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर ली है ।
🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बन्डा 🖋
बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसोरा सिसोरी में खड़ंजा उखाड़ने से मना करने पर हुए विवाद में दो युवतियों को पीटकर लहूलुहान कर दिया । मौके पर पहुंची बंडा पुलिस ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसोरा सिसौरी की फूलमती देवी ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर थाने में बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे उसके पड़ोस के रहने वाले कमलेश माखनलाल व बी पी पुत्र माखनलाल खड़ंजा उखाड़ रहे थे जब उसकी दो छोटी बहनों ने खड़ंजा उखाड़ने से मना किया तभी माखनलाल पुत्र मुरली , कमलेश व वीपी पुत्रगण माखनलाल ने उन पर हमला बोल दिया और हाथ में लिए ईट से सिर के ऊपर वार कर दिया। जिससे उसकी बहनों को काफी गंभीर चोटें आई । जब उसकी बहनें अपने घर के अन्दर भागकर चली गईं तभी तीनों लोगों ने घर के अंदर घुसकर भी उसकी बहनों को मारा पीटा । फूलमती ने बताया कि वह तीन बहने हैं उसके बाप की काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है तीनों बहनें मिलकर परिवार का पालन पोषण करती हैं फूलमती एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है । इस घटना के समय फूलमती स्कूल में पढ़ाने के लिए गई थी , इस घटना के बाद से उसके परिवार वाले काफी डरे हुए हैं । उसने बताया कि तीनों काफी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। इन व्यक्तियों का लड़ाई झगड़ा करना उनके लिए एक आम बात सी हो गई है फूलमती ने 108 पर कॉल कर अपनी बहन के इलाज की गुहार की लेकिन 3 घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा लेकर आई, जहां उनका प्राथमिक इलाज चल रहा है । इस घटना के संबंध में जानकारी की गई तो बंडा एसओ तेजपाल सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हो गयी है । आगे की कार्यवाही जांच करने के बाद ही कि जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी । पुलिस ने फिलहाल तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर ली है ।
🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बन्डा 🖋
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.