मैगलगंज क्षेत्र के मढ़िया घाट स्थित प्राचीन शिव मंदिर को जाने वाले मार्ग मार्ग पर जलभराव से आक्रोशित किसान यूनियन के पदाधिकारियों मार्ग को जाम कर धरने पर बैठ गए पदाधिकारियों की मांग है कि सड़क को जल्द ठीक कराया जाए आपको बता दें
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के मन्सा पर पानी फेरा जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कावरियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होनी चाहिए।जब मढ़िया घाट प्रचीनकाल शिव मंदिर है क्षेत्र के लाखो लोगो का आस्था का प्रतीक है क्षेत्र के लोग लोग पूरे सावन महीने में दंडवत करते हुए भगवान शिव के दर्शन करने जाते है।जबकि मैगलगंज से मढ़िया घाट मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त है लोगो के घरों का गन्दा पानी सड़क पर भरा रहता है जिससे कावरियों को काफी परेशानी हो रही है कस्बे के तमाम व्यापारी व कावरिया समिति के लोगो में काफी रोस है किसान यूनियन जिलाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला का कहना है कि जब तक समस्या का हल नही हो जाता तब तक रोड जाम रहेगा उसके बाद में प्रशासन नही चेता तो नेशनल हाईवे जाम कर देगे
मढ़िया रोड़ की जर्जर हालत को देखते हुए भाकियू जिलाध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने जिलाधिकारी को 3 अगस्त को ही को अवगत करा दिया गया था
किसान नेताओ से धरना स्थल पर कानूनगो ब्रजेश वर्मा जब ज्ञापन लेने और किसानों की बात सुनने पहुँचे तो जिलाध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने ज्ञापन देने से मना कर दिया और मौके पर सक्षम अधिकारी के आने तक इंतजार करने को कहा और कहा कि हम ज्ञापन उस अधिकारी को ही देंगे जो हमारी समस्याओं का समाधान कराने में सछम होगा
जब तक मौके पर कोई सक्षम अधिकारी आकर हमारी समस्याओं का समाधान नही करेगा तब तक धरना प्रदर्शन निरन्तर जारी रहेगा इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष शिवशंकर तिवारी , मेराज कुरैशी ,ब्लाक अध्यक्ष मितौली रामौतार राठौर , युवा किसान नेता अंकित त्रिवेदी सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.