कन्नौज से विमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट
मलिकपुर ग्रामीणों के तमाम प्रयासों के बाबजूद करीब सात माह से हैण्डपम्प शोपीस बना खडा है जिससे ग्रामीणों को पीने के लिए पानी दूर दराज से लाने को मजबूर होना पड रहा है
क्षेत्र के ग्राम भुडहा के मजरा नन्देपुरवा मे लगा इण्डिया मार्का हैण्डपम्प सात माह से खराब पडे होने की बजह से स्थानीय ग्रामीणों को पीने के लिए पानी के लिए भारी मशक्कत उठा रहे है ग्रामीण विनोद जाटव, रँजेश कुशवाहा ,चन्दशेखर जाटव,विमलेश कुशवाहा ,राजेश कुशवाहा ,इन्दपाल कुशवाहा, नरसिंह कुशवाहा आदि ने बताया कि ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक अफसरों को अवगत कराने के वाद भी समस्या का निदान न होने से परेशानी उठा रहे है
फोटो नन्देपुरवा गाँव मे खराब पडे हैण्डपम्प को दिखाते ग्रामीण
मलिकपुर ग्रामीणों के तमाम प्रयासों के बाबजूद करीब सात माह से हैण्डपम्प शोपीस बना खडा है जिससे ग्रामीणों को पीने के लिए पानी दूर दराज से लाने को मजबूर होना पड रहा है
क्षेत्र के ग्राम भुडहा के मजरा नन्देपुरवा मे लगा इण्डिया मार्का हैण्डपम्प सात माह से खराब पडे होने की बजह से स्थानीय ग्रामीणों को पीने के लिए पानी के लिए भारी मशक्कत उठा रहे है ग्रामीण विनोद जाटव, रँजेश कुशवाहा ,चन्दशेखर जाटव,विमलेश कुशवाहा ,राजेश कुशवाहा ,इन्दपाल कुशवाहा, नरसिंह कुशवाहा आदि ने बताया कि ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक अफसरों को अवगत कराने के वाद भी समस्या का निदान न होने से परेशानी उठा रहे है
फोटो नन्देपुरवा गाँव मे खराब पडे हैण्डपम्प को दिखाते ग्रामीण
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.