द्रमुक के दिवंगत नेता और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम. करुणानिधि की अंतिम झलक पाने को बेकाबू हो रही भीड़ को संभालना मुश्किल होता जा रहा है । राजाजी हॉल में मची भगदड़ में 2 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं । ये सभी लोग करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए लाखों की तादात में लोग पहुंच रहे है।भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। लेकिन, करुणानिधि की एक झलक पाने के लिए लोग बेकाबू हो गए और भीड़ बेकाबू होता देख पुलिस ने हॉल का एंट्रेस ब्लॉक कर दिया।
इसी दौरान भगदड़ मच गई और दो लोगों की पैरों तले कुचले जाने से मौत हो गई, वहीं 30 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। पुलिस द्वारा राजाजी हॉल के एंट्रेंस को ब्लॉक करने के बाद लोग दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे है।
एमके स्टालिन ने आरोप लगाया है कि जो लोग सत्ता में हैं वे हंगामा करवाना चाहते हैं लेकिन आप सबने काडर की हिम्मत दिखाई है। मैं आप सबसे शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा, मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि आप शांत रहे। मैं अपने लिए कुछ नहीं चाहता। मैं सिर्फ करुणानिधि के लिए श्रद्धाजंलि चाहता हूं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.