दनकौर।
(शफीमोहम्मद सैफ़ी) गौतम बुद्ध नगर के दनकौर बिलासपुर कस्बे में ईद उल जुहा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया बिलासपुर हो दनकौर की ईदगाह पर नमाज में हजारों लोग जुटे इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई थी और सफाई के विशेष प्रबंध किए गए थे बिलासपुर की ईदगाह पर मौलाना हारून ने ईद की नमाज और दनकौर में दरगाह पर मौलाना मोईउद्दीन अशरफी ने अदा कराई इस मौके पर उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर के करीब दो महीने के बाद ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाता है। यह इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए प्रमुख त्योहार है बकरीद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी देते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक ईद-उल-अजहा 12वें महीने धू-अल-हिज्जा के 10वें दिन मनाई जाती है। बकरीद का त्योहार केवल बकरों की कुर्बानी देने का ही नाम नहीं हैं बल्कि कुर्बानी का मकसद है अल्लाह को राजी करने के लिए अपनी सबसे प्यारी चीज को भी त्याग कर देना है। इसी दिन दुनिया भर के मुसलमान अरब पहुंच कर हज करते हैं। हज की वजह से भी इस पवित्र त्योहार की अहमियत बढ़ जाती है। मौलाना हारून ने कहा कि अल्लाह को राजी करने के लिए जानवरों की कुर्बानी देना तो जरिया है जबकि अल्लाह को कुर्बानी का गोश्त नहीं पहुंचता है, वह तो केवल कुर्बानी के पीछे बंदों की नीयत को देखता है। अल्लाह को पसंद है कि बंदा उसकी राह में अपना हलाल तरीके से कमाया हुआ धन खर्च करे। कुर्बानी का सिलसिला ईद के दिन को मिलाकर तीन दिनों तक चलता है।बकरीद के दिन गरीबों का विशेष ध्यान दिया जाता है। कुर्बानी के बाद गोश्त को तीन हिस्से में बांटा जाता है। एक हिस्से का गोश्त गरीबों को तकसीम करना मुफीद है। दूसरे हिस्सा के गोश्त को अपने दोस्त और अहबाब को दिया जाता है। बाकी एक हिस्से को अपने लिए रखा जाता है। आपको बता दें कि शरीयत के अनुसार कुर्बानी हर उस औरत और मर्द पर वाजिब है, जिसके पास साढ़े बावन तोला चांदी या साढ़े सात तौला सोना या इनके बराबर रुपया हो, या फिर तीनों को मिलाकर सोना, चांदी के बराबर बनते हों। गरीब, मोहताज पर कुर्बानी फर्ज नहीं है ईद पर बिलासपुर कस्बे में ईदगाह पर बिलासपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश दीक्षित लेखपाल विकास कुमार वरिष्ठ पत्रकार नंद गोपाल वर्मा , बिलासपुर से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुके नसीर सलमानी, कर समाहर्ता सरवन कुमार के अलावा बिलासपुर नगर पंचायत के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने लोगों को ईद की बधाई दी वही कस्बे में बिलासपुर के पूर्व चेयरमैन पति कुक्की नागर चेयरमैन का चुनाव लड़ चुके संजय भैया हरेंद्र शर्मा सपा नेता शैलेंद्र सिंह भाटी बिलासपुर चेयरमैन साबिर कुरेशी ने लोगों को ईद की की शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.