गौतमबुद्धनगर। (शफी
मोहम्मद सैफ़ी)अपराध पर नियंत्रण के लिए अब नोएडा एसएसपी अजयपाल शर्मा ने कमर कस ली है उन्होंने ताबड़ तोड़ चेकिंग शुरू कर दी है,रात हो या दिन कभी भी किसी भी जगह पहुंचते हैं एसएसपी। एसएसपी नोएडा ने किया नोएडा के औचक निरीक्षण व थाना 58 के क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण इसके अलावा अचानक बैंको की चेकिंग की,
थाना फेस थ्री क्षेत्र में भी पैदल गस्त की एसएसपी ने। इससे पहले गौतमबुद्धनगर एसएसपी रविवार की रात सड़क पर उतरे थे थे और चेकिंग अभियान चलाया था।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.