पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने मंत्रिमंडल का ऐलान कर दिया है। अपने 20 सदस्यीय मंत्रिमंडल में इमरान ने शाह महमूद कुरैशी को विदेश मंत्री नियुक्त किया है। साल 2008 में मुंबई आतंकी हमले के दौरान भी कुरैशी विदेश मंत्री के पद पर थे।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि घोषित किए गए 20 नामों में से 15 मंत्री होंगे, जबकि पांच अन्य प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में अपनी ड्यूटी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि नए मंत्रिमंडल के सोमवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ लेने की संभावना है।
चौधरी द्वारा ट्विटर पर साझा की गई सूची के अनुसार, कुरैशी को विदेश मंत्री, परवेज खट्टक को रक्षा मंत्री और असद उमेर को वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है। वहीं, रावलपिंडी के शेख राशिद को रेल मंत्री बनाया गया। इमरान के मंत्रिमंडल में तीन महिलाओं को भी शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.