आज की सत्ता : मीडिया से जुडी बड़ी खबर एबीपी न्यूज चैनल के मैनेजिंग एडिटर और डिजिटल डिपार्टमेंट के हेड मिलिंद खांडेकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसतीफे की वजह सामने नहीं आयी है लेकिन उनके अचानक चैनल से इस्तीफा दिये जाने को हाल में मोदी सरकार के एक मंत्री द्वारा चैनल के कवरेज की आलोचना से जोड़ा जा रहा है। अपने इस्तीफे की जानकारी मिलिंद ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा कि ‘4 साल और आठ दिनों के बाद अब समय आ गया है कि जीवन में आगे बढ़ा जाए। आज एबीपी न्यूज में बहैसियत मैनेजिंग एडिटर मेरा आखरी दिन था। मेरी जिन्दगी का हिस्सा बनने के लिए आप सब का शुक्रिया। हाल ही में चैनल के प्राइम टाइम के प्रोग्राम मास्टरस्ट्रोक को लेकर काफी विवाद गरमाया हुआ था। दरसल चैनल के प्राइम टाइम के प्रोग्राम मास्टरस्ट्रोक में पिछले महीने ये साबित किया गया था कि किस तरह प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में एक महिला से गलत तरीके से सरकार की झूठी उपलब्धियों की तारीफ करवाई गयी थीं। एबीपी न्यूज की इस रिपोर्ट कर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उस के बाद मास्टरस्ट्रोक के प्रसारण में बाधा की खबरें आने लगी थीं और लोगों का मानना था कि ये बाधाएं सरकार द्वारा उत्पन्न की जा रही हैं।
आज की सत्ता से सह- संपादक उत्तर प्रदेश देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा की खास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.