हरदेव मन्हास
डोडा ।जिला डोडा शिक्षा जोन भागवाह में पिछले कई वर्षों की तरह आज फिर से गवर्नमेंट अप्पर प्राइमरी स्कूल ज़ियानी में हाई वोल्टेज जरनल लाइन की तार स्कूल के ग्राउंड में गिर गई। जिस से बड़ी मुश्किल से छात्रों की जान को बचा लिया गया। हालांकि स्कूल में छात्रों ने मोर्निंग प्रेयर को शुरू किया हुआ था। यह स्कूल में कोई आज का ही नया हादसा नहीँ है बल्कि इस से पहले इस तरह के हादसे में कई बार जानवरों, इंसान की जानों को भी नुकसान हुआ है। विभाग की तरफ से पहले अगर स्कूल से कुछ ही फुट जरनल लाइन को उठाया गया तो फिर भी जरनल लाइन को स्कूल के अहाते और मंदिर के पास में ही बेगैर पूछने के ही ग्रामीण की ज़मीनों में ही जरनल लाइन को लगाया गया है, जिस की ग्रामीण ज़्यानी दुआरा काफी निंदा की गई। ग्रामीण ने कहा की स्कूल अहाते और मंदिर से स्कूल लाइन को उठाया जाए। सथान्य लोगों ने कहा की जरनल लाइन की घटया किस्म की लोहे की तार को इस की जगह सिल्बर की तार को लगाया जाए। ताकि कोई हादसा न हो। विभाग की इस किस्म की इसी प्रकार की ऐसी लापरवाही से कई बार जनरल लाइन तार के गिरने से कई बार ऐसे हादसे होते होते टले हैं। लेकिन फिर भी विभाग पी डी डी की कोई नींद नहीँ खुली। आज भी जिला डोडा के विभिन्न इलाकों में बीजली की तारों को पेड, पौदों से लटकता हुआ देखा जाता है। जिस से कभी भी कोई बहुत बडा हादसा हो सकता है। इस बारे में मीडिया ने जब विभाग पी डी डी के एक्सन डोडा से फोन पर जानना चाह तो उन्होंने ने कहा कह वह इस बारे में पता करते हैं। उधर सथान्य लोगों ने विभाग पर पी डी डी पर सख्त कार्यवाही करने की माँग की है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.