बुलन्दशहर। (शाकिर मेवाती)बुलंदशहर के शिवम लॉज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ0 जिले सिंह राष्ट्रीय महासचिव, तथा दिनेश सिंह गुर्जर प्रदश अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि रहे । जहां जिले सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा गुर्जर महासभा हर प्रदेश में जिले स्तर पर गुर्जर समाज के बच्चों को पढ़ाई में अच्छे अंक लाने पर सम्मान करके पढ़ाई के लियें मोटिवेट करते रहेंगे वहीं दिनेश गुर्जर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने यह कार्य पूरे देश मे चलाने का निर्णय लिया है, वहीं हम लोगों ने दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव राजस्थान, आदि में भी गुर्जर समाज के बच्चों के लियें हाईस्कूल,इंटर, के बाद IAS, PCS, MBBS, सेना आदि वो जिस क्षेत्र में भी जाना चाहें अखिल भारतीय गुर्जर महासभा उनकी पूरी मदद करेगा। वहीं उन्होंने जिला बु0शहर के प्रतिभावान बच्चों को प्रस्तति पत्र व सम्मानचिन्ह के साथ ही बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लियें एक लिफ़ाफ़ा भी देकर पुरस्कृत किये जिसमें अनेकों प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया इस मौके पर अशोक कटारिया , बीर सिंह , देवेंद्र प्रमुख , भावतोस , अजबसिंह कपासिया , दिनेश प्रधान जिलाध्यक्ष, जगदेव प्रधान, सुभाष भाटी , जगबीर , धीरेंद्र , अरविंद भाटी , भोपाल सिंह ,जगपाल , विजेन्द्र अधाना, प्रवीण ,हरिओम ,रूपचंद कपासिया, महिपाल , वेदपाल , हरिओम चंदेल, केपी सिंह, सुनील चावड़ा, धीरेंद्र , डॉ0 आशीष, तिरलोक , जयकरण , रविन्द्र लोहिया, ओमप्रकाश , नरेन्द्र नागर, रामवीर वकील, लेखराज , अन्य सभी समाज के महत्व पूर्ण महानुभाव मौजूद रहे।
Search This Blog
Breaking News
Nation Watch
Sunday, August 19, 2018
New
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
About Ravindra Nagar
Sachin Srivastava.
उत्तर प्रदेश
Tags:
उत्तर प्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.