एक पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए नगर पालिका सभासदो से बताइ अपनी पीढ़ा साजिद अली सभासद सिसाहनियां
सभी सभासद को मेरा आदाब।
साथियो मैंने बहोत मजबूर और आहत होकर अपने सभासद पद से इस्तीफ़ा देने का इरादा बनाया है। कियुकी मेरा अपना मानना है कि वार्ड की जनता ने जिस उद्देश और विकास के नाम पर मुझे चुनाव में साथ देकर विजयी बनाया , उनके उस उम्मीद पर मैं तमाम संघर्ष के बाद भी शायद खरा न उतर पाऊ।
कारण हर सभासद जानते है, वर्तमान बोर्ड के मुखिया ज्यादातर सभासदों की सुनने को तैयार नही है, जिसमे सबसे ज्यादा सौतेला व्यवहार मेरे व् मेरे वार्ड के साथ किया जा रहा है,
जिससे आहत होकर मैंने सोमवार को अपने सभासद पद से इस्तीफ़ा देने व उसके बाद तारिख व् प्रशासन से परमीशन मिलते ही धरने, व् आमरण अनशन भी करूँगा,
बस आप लोगो आशीर्वाद चाहता हूँ ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.