ग्रेटर नोएडा।
सैमसंग कंपनी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए कंपनी के बाहर शांतिपूर्वक धरना दे रहे आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश सरकार पूंजीपतियों के दबाव में जनता की आवाज का दमन कर रही है समाजवादी पार्टी इस गिरफ्तारी का पूरी तरह विरोध करती है एवं आंदोलनकारियों के साथ खड़ी है। यह कहना है समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बीरसिंह यादव का। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जनपद में कार्यरत औद्योगिक इकाई स्थानीय नौजवानों के साथ रोजगार देने में भेदभाव कर रही हैं। शैक्षिक योग्यता होने के बावजूद भी स्थानीय होने की वजह से उन्हें इन कंपनियों में रोजगार नहीं दिया जा रहा है। औद्योगिक इकाई के इस तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने वालों को प्रशासन द्वारा गिरफ्तार करना शर्मनाक है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, प्रदेश सरकार के इशारे पर प्रशासन आन्दोलन का दमन कर रहा है।समाजवादी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और आंदोलनकारियों को अपना पूरा समर्थन देती है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हुए आंदोलनकारियों में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज डाढा, जिला सचिव जगबीर नंबरदार, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष सुंदर भाटी एडवोकेट युवा नेता रोहित बैसोया आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.