पाटोदा सीकर में बठोठ से चूडोली तक सीसी सड़क का शिलान्यास राजनीति की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। यहां बठोठ में कल शाम शुक्रवार को ही सड़क का शिलान्यास धोद विधायक गोरधन वर्मा, जिला प्रमुख अर्पण रोलन, उपजिला प्रमुख शोभसिंह ,बठोठ सरपंच मोहन सिंह चौहान, खाकोली सरपंच ओमप्रकाश जांगीड़ और बाल कल्याण समिति सदस्य गजेंद्र सिंह चारण के अतिथ्य में हुआ। लेकिन, कुछ घंटे बाद ही शिलान्यास पट्टिका को उसके लिए बनाए गए ढांचे समेत तोड़ दिया गया। हालांकि उपद्रवियों की पहचान तो अब तक नहीं हो पाई है। लेकिन, माना जा रहा है कि राजनीतिक द्वेषता के चलते ऐसा किया जा सकता है। क्योंकि विपक्षी भाजपा नेताओं से सड़क का शिलान्यास कराने पर खुश नहीं थे। ऐसे में उनका हाथ इसमें हो सकता है। कुल मिलाकर चुनावी साल में सड़क मुद्दे पर गांव में एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। बतादें कि कल शाम को ही भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने 30 लाख की लागत से एक किलोमीटर बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया था। जहां ग्रामीणों ने धोद विधायक गोवर्धन वर्मा व अतिथियों का साफा और माला पहनकर सम्मान भी किया था। गजेंद्र सिंह चारण ने कहा कि जब सड़क नहीं बनी अब तो लोग रास्ता जाम और कलेक्टर को ज्ञापन अखबार व टीवी चैनल पर खबर अब सड़क पास हो गई है। और शिलान्यास हो गया है। लेकिन फिर भी असामाजिक तत्व है। अच्छा काम नहीं किया है।लेकिन, शिलान्यास के कुछ घंटो बाद ही पट्टिका तोड़ दी गई।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.