दनकौर।
(वी के नागर ) दनकौर ब्लॉक के तुगलपुर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को आगस्त्या इंटरनैशनल फाउंडेशन की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बसपा के पूर्व केबिनेट मंत्री वेदराम भाटी और दनकौर एसबीएसए नरेंद्र पंवार ने किया। आगस्त्या इंटरनैशनल फाउंडेशन ओर से प्रशिक्षण देने वाले संदीप भड़ाना ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में दिन और रात, हार्ट, मस्तिष्क समेत कई मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर छात्रों को सभी मानव अंगों के बारे में विस्तार से बताया भी गया। इस मौके पर शंकर शर्मा, साहिल जगबीर सिंह और विनोद भड़ाना समेत कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.