जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पत्थरबाजों ने आतंकियों को बचाने की कोशिश की है। कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक चली सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान ये पत्थरबाज सड़क पर उतर आए। इस दौरान उन्होंने सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके। सुरक्षा बल पीछे नहीं हटे। मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया गया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 20 पत्थरबाज घायल हुए हैं।
शुक्रवार को सुबह से शोपियां के किल्लोरा गांव में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में शाम तक फायरिंग रुक गई थी। शनिवार सुबह अचानक इलाके में दोबारा फायरिंग होने लगी। इस समय सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान तेज किया हुआ था। इसी के बाद पत्थरबाजों को जब इसकी सूचना मिली तो वे सड़क पर आ गए। पत्थरबाज सुरक्षा बलों पर पत्थर बरसाने लगे। इससे सुरक्षा बलों की गाडि़यां क्षतिग्रस्त हुईं। साथ ही आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में भी बाधा आई।
गौरतलब है कि शोपियां में शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ शनिवार को सुबह खत्म हो गई है। सुरक्षाबलों ने इलाके से सबसे पहले एक आतंकी का शव हथियार समेत बरामद किया था। मारा गया यह आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का उमर मलिक है। उसके शव के पास से एक एके-47 बरामद की गई है। वहीं अब तक मुठभेड़ में पांच आतंकियों को ढेर किया गया है। इनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.