एक ओर जहां देश में आज बकरीद मनाई जा रही है वहीं कश्मीर में जगह-जगह हिंसक वारदातों के कारण मातम का माहौल बन गया है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों ने नमाज़ के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए। पाकिस्तान और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) का झंडा भी लहराया गया।
बिजबेहरा के हसनपुरा में सीआरपीएफ की 30वीं बटालियन के जी कंपनी के मेन गेट पर कुछ बाइक सवार आतंकियों ने फायरिंग की। जिसके बाद गेट पर मौजूद गार्ड ने भी जवाबी फायरिंग की लेकिन आतंकी फरार होने में कामयाब रहे।
इससे पहले आतंकियों ने कुलगाम में एक एसपीओ की गोली मारकर हत्या कर दी। एसपीओ फैयाज़ अहमद को तब गोली मारी गई, जब वह ईद की नमाज़ पढ़कर लौट रहे थे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.