दनकौर। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मंडी श्यामनगर कस्बे में बृहस्पतिवार देर रात ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहित महिला की हत्या कर दी। हत्या के बाद ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति, सास व ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार
दिल्ली की कीर्ति नगर निवासी तारा की शादी 2007 में दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मंडीश्याम नगर निवासी सुनील उर्फ मोटू उर्फ सलीम के साथ हुई थी। मृतका के भाई का आरोप है कि बृहस्पतिवार देर शाम सुनील ने अपने बेटे व बेटी को घर से बाहर खेलने के लिए भेज दिया। इस बीच मौका देख उसने परिजन के साथ मिलकर तारा का तकिये से मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित महिला के शव को घर में छोड़कर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी महिला के मायके वालों को फोन पर दी। हत्या की सूचना मिलते ही महिला के भाई व अन्य परिजन शुक्रवार को मंडी श्यामनगर पहुंचे। सूचना मिलते ही दनकौर पुलिस ने मौके पर पहुंच घर का ताला तोड़ा और शव को बाहर निकालकर कैलाश अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने तारा को मृत घोषित कर दिया। दनकौर कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंडीर का कहना है कि पुलिस ने तारा के भाई सलीम की शिकायत पर आरोपित सुनील, ससुर अशोक व सास हसीना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।Search This Blog
Breaking News
Nation Watch
Friday, August 24, 2018
New
दनकौर के मंडी श्याम नगर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.