(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट- AAJ KI SATTA
लालगंज /रायबरेली
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ऐहार गांव का मामला प्रकाश में आया छात्र हुआ लापता अभी तक नहीं लगा कोई सुराग छात्र की गुमशुदगी कि तहरीर पुलिस को दी गई। छात्र की मां रश्मि मिश्रा ने थाने में प्रभारी निरीक्षक को बेटे की गुमशुदगी की तहरीर देते हुए बताया कि मेरा बेटा ओम मिश्रा पुत्र प्रदीप कुमार मिश्रा दिनांक 29.7.2018 को सुबह 10 बजे बिना बताए कहीं चला गया है। उससे केवल पानी लाने के लिए कहा गया था उसने बाल्टी रख दिया और चला गया पानी नहीं लाया तब से लेकर अभी तक घर वापस नहीं आया है। उसकी उम्र चौदह वर्ष व रंग गोरा तथा लंबाई पांच फुट है। उसने घर से जाते समय स्लेटी बनियान व नीले रंग की जींस पैंट पहन रखी थी।छात्र चंद्रशेखर स्कूल लालगंज में कक्षा नौं मे पढता है।छात्र के लापता होने से परिजन परेशान
लालगंज /रायबरेली
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ऐहार गांव का मामला प्रकाश में आया छात्र हुआ लापता अभी तक नहीं लगा कोई सुराग छात्र की गुमशुदगी कि तहरीर पुलिस को दी गई। छात्र की मां रश्मि मिश्रा ने थाने में प्रभारी निरीक्षक को बेटे की गुमशुदगी की तहरीर देते हुए बताया कि मेरा बेटा ओम मिश्रा पुत्र प्रदीप कुमार मिश्रा दिनांक 29.7.2018 को सुबह 10 बजे बिना बताए कहीं चला गया है। उससे केवल पानी लाने के लिए कहा गया था उसने बाल्टी रख दिया और चला गया पानी नहीं लाया तब से लेकर अभी तक घर वापस नहीं आया है। उसकी उम्र चौदह वर्ष व रंग गोरा तथा लंबाई पांच फुट है। उसने घर से जाते समय स्लेटी बनियान व नीले रंग की जींस पैंट पहन रखी थी।छात्र चंद्रशेखर स्कूल लालगंज में कक्षा नौं मे पढता है।छात्र के लापता होने से परिजन परेशान
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.