ग्रेटर नोएडा ।
(शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी)भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रेटर नोयडा के संयोजक अन्नू पंडित के नेतृत्व में परी चोक में पुतला दहन किया गया।नवजोत सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान जाके वहां के सेना प्रमुख जनरल बाजवा से गले मिले। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सूरज सिंह सोमवंशी ने कहां सिद्दू गद्दार है ।आज पूरे प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सिद्धू का पुतला दहन कर रहे है । उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए ।भारत देश के दुश्मन और भारत माँ के लालो के हत्यारों के गले मिल रहे है उन्हें शर्म आनी चाहिए ऐसी ओझी मानसिकता और राजनीति करते है कांग्रेस की रीति नीति यही है कभी चीन से तो कभी पाकिस्तान से गले मिलने की।देश के दुश्मनों के साथ हमेसा कांग्रेस का साथ रहता है । इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन त्यागी कहा सिद्दू गद्दार है और देश के साथ धोखा दे रहे है ये शर्मनाक है ।जिला संयोजक अन्नू पंडित ने कहा कि नवजोत सिद्धू की कोई विचारधारा नही है कभी इधर तो कभी उधर की बाते करते है देश के दुश्मनों के साथ देते है ।इस मौके पर राकेश पांडेय,समीर पंजाबी,विकास जादौन,अंकित चौहान, अंकित कौशिक,ब्रजेश ठाकुर,राजीव सिंह,नीरज चौधरी,राहुल भाटी,बंटी त्यागी,संजीव ठकराल,सम्मी चौधरी,मोहित शर्मा अधिक संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.