यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. वहीं लखनऊ से मुगलसराय (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन) स्टेशन के बीच चलाई गई एकात्मा एक्सप्रेस की नियमित सेवा शुरू की गई है.
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 10 व 14 अगस्त को रात 9.10 बजे चलाई जाएगी. अगले दिन सुबह 11.30 बजे ये गाड़ी श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा पहुंचेगी.
वापसी में ये रेलगाड़ी श्रीमाता वैष्णों देवी रेलवे स्टेशन से 11 व 15 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे चलेगी. ये ट्रेन अगले दिन सुबह 3.00 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में सेकेंड एसी श्रेणी का एक डिब्बा व थर्ड एसी श्रेणी के दो डिब्बे लगाए गए हैं. इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के कुल दस डिब्बे हैं. रास्ते में ये ट्रेन अम्बाला छावनी, लुधियाना, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी तथा उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.