बिलासपुर।(शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी) गुरुवार को बिलासपुर के एसडी कन्या इंटर कॉलेज में दनकौर व आसपास के स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने रक्षा बंधन पर्व के मददेनजर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बिलासपुर, दनकौर व आसपास के कई स्कूलों की छात्राओं ने बिलासपुर के चेयरमैन साबिर कुरेशी, बसपा नेता हरेंद्र शर्मा, समाजसेवी साबिर अंसारी, ठाकुर दिग्विजय सिंह और पुलिस चौकी
में तैनात पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश दीक्षित, दीपक चाहर, मुनेश कुमार व अनिल कुमार के हाथों में राखियां बांधी। इस मौके पर बिलासपुर चेयरमैन साबिर कुरेशी ने कहा कि आज छात्राएं हर क्षेत्र में छात्रों से आगे निकलकर देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वह मेहनत से पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर हर क्षेत्र में अपने देश का नाम रोशन करें।
बिलासपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश दीक्षित ने कहा कि रक्षाबंधन बड़ा पर्व है। उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया कि कोई भी परेशानी होने पर वे निडर होकर अपनी समस्या बताएं। उन्होंने कहा कि छात्राएं निडर होकर पढाई करें और अपने मां बाप की उम्मीदों को पूरा करें। अगर कोई दिक्कत है तो पुलिस प्रशासन उनके साथ है। इस मौके पर बसपा नेता हरेंद्र शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का होना जरूरी है। सैनिक और पुलिसकर्मियों की वजह से हम सुरक्षित हैं। प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने कहा कि आज के माहौल में शिक्षण संस्था चलाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से छात्रों का उत्साह व मनोबल बढ़ता है। कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम छात्राओं ने भी पुलिसकर्मियों के हाथों में राखी बांधी इस मौके पर प्रतीक्षा शर्मा ,कनक शर्मा, अजय रानी, आबिद कुरेशी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.