कटरा 10 अगस्त (रोहित शर्मा) राष्ट्रीय डीवार्मिंग दिवस पर त्रिकुटा पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रुप में एसडीएम कटरा नीलम खजूरिया ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। वही मेडिकल ऑफिसर आरबीएसके, ब्लॉक प्रोग्राम यूनिट कटरा,ने शिक्षक, बच्चों के माता-पिता और स्कूली बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए डॉ वीरेंद्र सिंह ने पेट के कीड़े उपद्रव के लिए विचलन और उसके रोकथाम के उपायों के विभिन्न लाभों पर एक व्याख्यान दिया। ब्लॉक कटरा के पूरे 156 स्कूलों, और 127 ए,डब्लू,सी और इस अभियान के तहत 1से19 साल की आयु के बच्चों की कुल तादाद ब्लॉक कटरा के करीब 20,978 है। कार्यक्रम 17 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर रियासी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजिंदर कुमार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कटरा डॉ गोपाल दत्त, बाल विशेषज्ञ डॉ हरिंदर सिंह, डॉ राकेश मेडिकल ऑफोज केल्थ एंड फैम्प्ली सेंटर के सदस्य व अन्य उपस्थित रहे
कटरा 10 अगस्त
दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सा विभाग के अधिकारी व अन्य
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.