बिहार के मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के ऊपर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। प्रोफेसर की टिप्पणी से आहत होकर कुछ लोगों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। इस हमले में प्रोफेसर घायल हो गए। उन्हें निकट के अस्पताल में मरहम पट्टी के लिए ले जाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार की शाम की है। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में समाजशास्त्र के प्रोफेसर संजय कुमार अपने निवास पर कुछ काम कर रहे थे। तभी चार पांच लोगों ने उनपर हमला कर दिया। हमलावरों का आरोप था कि लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ प्रोफेसर ने अभद्र शब्दों का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर लिखा है। जिससे उन्हें आधात पहुंचा है।
वहीं प्रोफेसर संजय कुमार ने अपने ऊपर हुए हमले का आरोप वीसी अरविंद अग्रवाल पर लगाया है। संजय कुमार ने मोतिहारी थाने में एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित प्रोफेसर ने कहा कि फेसबुक पर उन्होंने कुछ भी असंसदीय शब्द का प्रयोग नहीं किया है। हमलावर विश्वविद्यालय के कुलपति के गुर्गे हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.