कटरा 11 अगस्त (रोहित शर्मा) कटरा के साथ लगते गांव चंपा में हॉर्टिकल्चर विभाग नर्सरी के विकास के लिए दी गई धनराशि को लेकर सरपंच व अन्य स्थानीय लोगों ने दिए सुझाव वही इस मौके पर बोलते हुए पूर्व सरपंच शाम सिंह ने बताया की गांव चंबा की नर्सरी काफी पुरानी नर्सरी है और आसपास के गांव में यहां पेड़-पौधे लगाए जाते थे परंतु पिछले कुछ समय से इसका विकास रुक गया था परंतु नए अधिकारी आने से ग्रामीणों को उम्मीद जगी है कि नर्सरी का अच्छे से विकास किया जाएगा जिसका फायदा गांव वासियों को होगा इसके अलावा गांव वासियों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि नर्सरी मेंं काम के लिए ज्यादा माली मुहैया करवाएं जाए और ज्यादा से ज्यादा धनराशि दी जाए वही इस मौके पर विभाग के अधिकारी रणधीर परिहार, पूर्व सरपंच शाम सिंह, मजदूर दस्तक यूनियन के उप प्रधान बंसी लाल शर्मा, दिलावर सिंह, नंबरदार, दिलीप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
कटरा : 11 अगस्त
विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत कर सुझाव देते हुए पूर्व सरपंच व अन्य
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.