हम बात कर रहे हैं लखनऊ के कपूरथला स्थिति इंडियन ऑयल के एक कर्मचारी ने भ्रष्टाचार की सीमा ही लांघ दिया है , उस कर्मचारी ने नौकरी , गैस एजेंसी , पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर सैकड़ो लोगों से ठगी की है जिनको आज भी वर्षों से उनका पैसा नही मिला है। इस संबंध में में उसके खिलाफ कई प्रार्थना पत्र भी संबंधित थाने में दिया गया पर पैसों से वह कर्मचारी सबको मैनेज कर लेता है ,, मजे की बात यह है कि वह खुद को अपर जनरल मैनेजर बताता है परंतु वह वास्तविक रूप में इंडियन ऑयल के फाइनांस डिपार्टमेंट में में बाबू है ,,उसका ठगों का एक गिरोह है जो लोगों को लालच देकर उससे मिलवाते हैं और पैसों का बंदरबाट कर लेते हैं उस कर्मचारी की घूस लेते हुए वीडियो और ऑडियो क्लिप लाइव टुडे की टीम के पास एविडेंस के तौर पर आ चुकी है ।जब हमारी टीम ने इंडियन ऑयल के गोमतीनगर स्थिति हेड ऑफिस पर वहाँ के सीनियर M.K Awasthi से बात की तो उनका कहना था कि आप एविडेंस दीजिये हम उस व्यक्ति तो टर्मिनेट करके मुकदमा पंजीकृत करवा कर जेल भेज देंगे ।
अब देखना यह है कि देश की एक प्रतिष्ठित कंपनी के उच्चाधिकारी अपनी बचाव में उस पर क्या कार्यवाही करते हैं ?
हम आपको अपने अगले एपिसोड में उस कर्मचारी का नाम और उसका फ़ोटो दिखाएंगे ।फिर तीसरे एपिसोड में उस व्यक्ति की काली करतूत भी आपको देखने को मिलेगा । उस व्यक्ति ने स्वयं अपने मुंह से यह बात स्वीकार भी किया है कि मैं तो कम घूस लेता हूँ हमारे ऊपर के अधिकारी तो मोटा रकम लेते हैं ।तो सब्र रखिये हम आपको उस व्यक्ति का घिनौना चेहरा और नाम दूसरे एपिसोड में दिखायेंगे ।
क्रमशः.....
सुहेल सिद्दीकी लाइव टुडे 24x7.com
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.