जब भारत पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो अंग्रेजों ने एक जख्म दोनों देशों के लोगों के दिलों में छोड दिया. फिर कश्मीर का मसला इस जख्म पर जब-तब नमक छिडकने का काम करता रहा. आज ही इस जख्म से रह-रहकर खून रिस रहा है, जिससे कभी भारत की धरती लाल हो रही है तो कभी पाकिस्तान की.
दोनों देशों के बीच कुछ भी ठीक न होने का कारण है कश्मीर का मसला. कश्मीरा हमारा है या उनका यह विवाद एक बार फिर सिर उठा रहा है. इस विवाद की आग में एक बार फिर घी डाला गया है. हर बार की तरह इस बार भी यह काम पाकिस्तान ने किया है.
पाकिस्तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नए पीएम इमरान खान को शुभकामनाएं संदेश भेजा है और उसके साथ ही कहा कि वे कश्मीर के मसले पर चर्चा करने के लिए तैयार है. कुरैशी ने एक प्रेस वार्ता में कहा है कि भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देश परमाणु संपन्न हैं. मैं पीएम मोदी से कहना चाहूंगा कि दोनों ही देश हम साये हैं. हम रूठ कर एकदूसरे से मुंह नहीं फेर सकते. भारत और पाकिस्तान की समस्याएं एक जैसी हैं.
हालांकि कुरैशी के इस दावे पर भारत सरकार ने आपत्ती ली है. सरकार और आईबी ने स्पष्ट कर दिया है कि पीएम मोदी ने इमरान खान को केवल शुभकामनाएं देने के लिए पत्र लिखा है जिसमें कश्मीर या सीमा विवाद का कोई मसला नहीं है. कुरैशी के इस झूठे बयान के बाद भारत में तो उनकी आलोचना हो रही है साथ ही विदेशी मीडिया में भी खूब किरकिरी हुई है.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.