ग्रेटर नोएडा। (शफी मोहम्मद सैफ़ी)वृक्ष धरा का भूषण, दूर करें प्रदूषण की भावनाओं को चरित्रार्थ करने के लिए मंगलवार को ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल सिरसा , खेडा एवं पीपलका शाखाओं में हरित दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर सिरसा ब्रांच के कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के विद्यार्थियों ने तीनों ब्रांच में 101 फलदार एवं औषधि दायक वृक्ष लगाए इस अवसर पर बच्चों द्वारा एवं विद्यालय द्वारा हरे फल भी विद्यालय में लाए एवं वितरित किए गए बच्चों को सुंदर तरीके से हरी पोशाकों में सजाया गया था बच्चों को हरियाली बढ़ाने का संदेश देते हुए सभी बच्चों को उनके द्वारा लगाए गए पौधों की एवज में उन्हें फल दार एवं ओषधिदायक पौधे भी भेंट किए गए जिन्हें अपने घर और आसपास लगा कर समाज को भी हरियाली के महत्व का संदेश दे सकें इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निदेशक नूतन भाटी ने बच्चों के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बच्चों को हरियाली का जीवन में महत्व समझाया विद्यालय के प्रधानाचार्य रितेश कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि दिन प्रतिदिन घटते पेड़ों के कारण ही आज हम प्राकृतिक आपदाओं का दुखद सामना कर रहे हैं वृक्षारोपण की भावना बच्चों में कम उम्र से ही पैदा करनी चाहिए इसके मद्देनजर छोटे बच्चों द्वारा वृक्षारोपण समाज के लिए संदेश है इस अवसर पर जूनियर विंग इंचार्ज वंदना शर्मा के अलावा छात्र-छात्राएं एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे
Search This Blog
Breaking News
Nation Watch
Tuesday, August 28, 2018
New
ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में मनाया गया हरित दिवस।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.