लखनऊ I समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को महागठबंधन को लेकर अहम बयान दिया. उन्होंने यूपी में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मायावती पर डाला. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को जीरो पर लाने की अहम जिम्मेदारी बहुजन समाज पार्टी पर है.
लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि को एकत्र किया. बैठक में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि विपक्ष का काम है कि महंगाई के खिलाफ आवाज उठाये. हमारी सरकार आई तो महंगाई कम करेंगे.
इस दौरान एक सर्वे में अखिलेश को 7 फीसदी और मायावती को 3.1 फीसदी लोगों की पसंद पर सवाल पूछा गया तो अखिलेश ने पूछा कि 7 और 3 कितना हो गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये ही लोग हमसे पूछते थे कि जीरो कहां लगाया जाना चाहिए. हमने कहा कि हम समाजवादी लोग जानते हैं कि जीरो किधर लगाना चाहिए. तो अगर 7 प्रतिशत हमारा है और 3 प्रतिशत उनका है. तो जीरो दोनों में लगा दें तो 70 और 30 मिलाकर 100 में 100 प्रतिशत होता है.
इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि ये तो अब बहुजन समाज पार्टी की जिम्मेदारी है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को जीरो पर ले आए. हमारी जिम्मेदारी है कि हम बीजेपी को 5 पर ले आएं. कांग्रेस की जिम्मेदारी 2 पर और रालोद की जिम्मेदारी है कि 1 पर ले आएं.
उधर बीजेपी की तरफ से यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि अखिलेश यादव जैसा हम भ्रमित करने का काम नहीं करते हैं. वह अपने परिवार को संभाल नहीं पा रहे हैं और महागठबंधन करने चले हैं. उन्होंने कहा कि ये प्रश्न खड़ा हो गया है कि जो परिवार नहीं संभाल पा रहा है वो महागठबंधन क्या चला पाएगा. साथ ही साथ सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश के लैपटाप से तस्वीर बदलने पर भी पलटवार किया.
बता दें, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की संस्था I-PAC (इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) के ऑनलाइन सर्वे में पीएम मोदी 48 फीसदी के साथ सबसे आगे हैं. दूसरे नंबर पर 11 फीसदी के साथ राहुल गांधी हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 9.3 फीसदी, अखिलेश यादव को 7 फीसदी, ममता बनर्जी को 4.2 फीसदी और मायावती को 3.1 फीसदी लोगों ने पसंद किया है.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.