नीमच में कांग्रेस के भारत बंद के दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओ की जुबान फिसल गई। राहुल गांधी जिंदाबाद की जगह मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। वहीं मंदसौर मे कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भी नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा दिए। नारे लगाने का एक वीडियो सामने आया है।
हालांकि जैसे ही कार्यकर्ताओं को अपनी गलती का अहसास हुआ, वैसे ही सुधार कर लिया। बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो को ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। कांग्रेस द्वारा बुलाए गए बंद के अपने-अपने दावे हैं। कांग्रेस जहां बंद को सफल बता रही हैं, वहीं बीजेपी ने बंद को पूरी तरह से विफल बताया है।
कांग्रेस ने 'भारत बंद' को ऐतिहासिक और सफल करार देते हुए कहा कि सरकार पेट्रोल, डीजल और रसोईं गैस पर उत्पाद शुल्क में कटौती कर जनता को तत्काल राहत दे। पार्टी ने यह भी दावा किया कि सरकार पेट्रोलियम उत्पादों में कीमत में बढ़ोतरी के लिए जिन अंतरराष्ट्रीय कारणों का हवाला दे रही है, वो 'झूठ का पुलिंदा' हैं।
उधर, बीजेपी ने अंतरराष्ट्रीय संकट की वजह से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी को क्षणिक परेशानी बताते हुए भारत बंद के दौरान घटी हिंसक घटनाओं की निंदा की। बीजेपी ने दावा किया कि बंद विफल रहा, क्योंकि लोग कारण जानते हैं कि पेट्रोल व डीजल की कीमतें क्यों ऊपर जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.