रेलवे के द्वारा हाल में आई एक जानकारी काफी राहत देने वाली है । रेलवे में पांच सालों की तुलना में देखा जाए तो पिछले एक साल में हुए रेल हादसों में सबसे कम नुकसान हुआ है । इस एक साल में करीब 75 रेल हादसे हुए जिसमें 40 लोगों की मौत हुई है। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि सितंबर 2016 से अगस्त 2017 के बीच आठ रेल हादसे हुए थे, जिनमें 249 लोग हताहत हुए थे। इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की ही घटना में 150 से अधिक यात्री मारे गए थे। वहीं 2017 से 2018 की इसी अवधि के दौरान 40 लोगों की मौत हुई । इस दौरान दो बड़ी घटनाएं हुई थीं।
अगस्त 2017 में उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी और दूसरी घटना इस साल अप्रैल में उत्तर प्रदेश में हुई जिसमें एक स्कूल वैन ट्रेन की चपेट में आ गई थी। इससे वैन में सवार 13 बच्चों की मौत हो गई थी।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.