पीएम मोदी आज एक दिवसीय उडीसा दौरे पर हैं। जहां योजनओं की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि उडीसा विकास चाहता है पर दिक्कत कहां आ रही है यह सबको पता है। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार की योजनाओं को दबा रखा है ताकि आप लोगों तक हम पहुंच ही न पाएं। पर मैं ऐसा होने नहीं दूंगा।
यहां सुने पीएम का पूरा भाषण—📹http://v.duta.us/Rasu2QAA
मोदी नेे दावा किया कि केन्द्र सरकार हर माह नवीन पटनायक की सरकार को सस्ते राशन के लिए 400 करोड रुपए की आर्थिक सहायता देती है। साथ ही उन्होंने कहा कि उडीसा आयुष्मान योजना से एड नहीं हो रहा है। यह दुख का विषय है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से नवीन पटनायक को योजना से राज्य को जोडने का आग्रह किया।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं 36 माह बाद यहां फिर से आने वाला हूं और इस बार जब आउंगा तो विकास का पूरा खाका साथ लेकर आने वाला हूं। नवीन बाबू ने तो स्वच्छता अभियान को भी खास गंभीरता से नहीं लिया है, फिर भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं और राज्य की जनता के सहयोग से यहां सफाई का प्रतिशत बेहतर हुआ है। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू को केन्द्र से मदद मिल रही है तो फिर उन्हें राज्य का विकास करने से गुरेज क्यों हैं, यह बात जनता के भी समझ में नहीं आ रही है!
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.