हैदराबाद के ओस्मानिया अस्पताल की इमारत जर्जर हो गई है। छत से गिरते प्लास्टर से मरीज ही नहीं यहां के डॉक्टर और कर्मचारी भी घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद सरकार इसकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रही। ऐसे में सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यहां के डॉक्टरों ने एक अलग तरीका निकाला है। यहां के डॉक्टर हेलमेट पहन कर मरीजों का इलाज करते हैं।
ओस्मानिया अस्पताल की इमारत इतनी कमजोर हो गई है कि अब छत टूटकर गिरने लगी है। दो मंजिलों को रेड अलर्ट में डाल दिया गया है। इस खस्ता हाल इमारत में अब तक पांच मरीज भी घायल हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने अप्रैल में वादा किया था कि तीन महीने में नई बिल्डिंग का काम शुरू कर देंगे, लेकिन मंत्री अपना वादा भूल चुके हैं।
ओस्मानिया अस्पताल को डॉक्टर सरकार से नई बिल्डिंग की मांग कर रहे हैं। अपनी मांग पूरी कराने के लिए डॉक्टरों ने एक नया तरीका निकाला है। डॉक्टर रोज सुबह 9 से 11:30 बजे तक हेलमेट पहनकर इलाज करते हैं ताकि कोई बड़ा हादसा होने से पहले सरकार उनकी सुन ले।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.